शहीद उधम सिंह की जयन्ती पर ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित 
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कलक्ट्रेट परिसर में  शहीद उधम सिंह की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर अपनीे-अपनी ग्राम सभा के हर घर को शौचालययुक्त बनाने के लिए जनपद के चार ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने ग्राम सभा जसपुर खुर्द के ग्राम प्रधान आनन्द कुमार, रामनगर (काशीपुर) की ग्राम प्रधान सुशमा देवी, उज्जैन की ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं मलसा गिरधरपुर की ग्राम प्रधान जसवीर कौर को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानों से कहा कि वे नोडल ग्राम प्रधान के रुप में जनपद के अन्य ग्राम प्रधानों को भी उनकी ग्राम सभाओं को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करें ताकि जनपद के प्रत्येक घर में शौचालय हो और हमारा जनपद गन्दगी के कारण फैलने वाली बीमारियों से मुक्त हो सकें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper