काशीपुर, आज  द्रोणासागर-गिरिताल स्वछता अभियान के 200 दिन पूरे होने के अवसर पर युवाओं ने लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया और मिठाई बांटी। शहर की पौराणिक धरोहर द्रोणा सागर के सौन्दरीयकरण के लिए युवाओं ने पिछले ६ महीने से अभियान चला रखा है ।  आज उनका अभियान 200वें दिन तक पहुँच गया है। इस अवसर पर युवाओं ने कहा की वह अभियान को ओर आगे लेकर जायंगे और द्रोणासागर -गिरिताल के सौन्दरीयकरण के लिए जनता का सहयोग लेंगे। उन्होंने कहा की वह सरोवार के चारों ओर पौधा रोपड़ करेंगे, ताल में पानी भरवायंगे, बैठने के लिए उचित व्यवस्था करेंगे, रोशनी का प्रबंध करेंगे।  इस अवसर पर संदीप सहगल जी द्वारा युवाओं को जलपान करवाया गया और राजीव ठाकुर द्वारा मिठाई बांटी गई। 
 
आज 200वां दिन पूरे होने के अवसर पर होने   गुरू जी   श्री  राधेवन्द्र नागर जी , संदीप  सहगल जी, अशोक साही  जी,  सर्वेश शर्मा शशि जी,  विमल वर्मा  जी  मुकेश पाहवा जी, राजकुमार चौहान जी , दीपक अग्रवाल मेथा जी, उदित अग्रवाल जी, राजीव ठाकुर जी,  जितेन्द्र कुमार  अरोडा जी , मनीष  कांडपाल जी , गौरव सक्सेना, विशाल भारद्वाज  जी, धीरज वर्मा जी , मौर्य  जी गजेन्द्र  यादव  जी एवम  शहर कई गणमान्य  लोग  उपस्थित हुए। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper