रुद्रपुर 26 जनवरी - जनपदभर में 67 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जनपद की सभी तहसीलों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए जहां जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान निर्माता द्वारा हमारे संविधान में नियम व व्यवस्थाएं आने वाली पीढी का हित विचारकर बनाई गई हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें अपने संविधान का पालन करते हुए अपनी कार्यप्रणाली को  इस प्रकार से विकसित करना होगा कि प्रत्येक फरियादी की सोच अधिकारियों को लेकर आशावादी हो। अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का केवल निस्तारण न करके उनका निराकरण करें, साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनपद के चहुंमुखी विकास के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यक्ताओं शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मिशन आगाज,मिशन पोषण आरोहण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के मकसद से इन्दिरा अम्मा कैंटीन व उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से तराई ब्राण्ड शोरुम का शुभारम्भ किया गया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं सरस्वती देवी,विधा देवी एवं रामसती को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई व दीप्ति वैश्य, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट डीपी सिंह, एसडीएम अनिल शुक्ला,हरीश बावरा, दर्शन सिंह, मेहर सिंह, गोपाल दत्त पाण्डे, विपिन चन्द्र पन्त, धर्म सिंह राणा, प्रकाश चन्द,सुनील कुमार चैहान सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
           उधर विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
  इस अवसर पर पीडी बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ललित चन्द आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा सहित विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper