रुद्रपुर 25 जनवरी - मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार  जनपद को खुले में शौच से मुक्त किये जाने के लिये चलाये जा रहे मिशन स्वाभिमान के तहत आज जनपद के समस्त विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों में एक साथ 8000 (आठ हजार) से अधिक शौचालयों का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ। आज जिन शौचालयों का निर्माण शुरू किया गया है उन्हें आगामी 15 फरवरी तक बनाकर तैयार कर लिया जायेगा। जिसके फलस्वरूप जनपद के 8000 घर एक साथ शौचालय से युक्त हो जायेगें।
      सीडीओ ने विकासखण्ड रुद्रपुर की ग्राम पंचायत सिरोलीकला एवं भंगा में भ्रमण कर शौचालय निर्माण की स्थिति का जायजा लिया।  इस दौरान उन्होने ग्रामीणो से खुले में शौच की प्रथा को बन्द करने की अपील की। कार्यक्रम की सफलता के लिये जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को सीडीओ ने निर्देश दिये कि वें पूर्ण मनोयोग के साथ दिये गये लक्ष्यों को हासिल करें। 
      सीडीओ के साथ ब्लाॅक प्रमुख दलजीत सिंह, परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper