रुद्रपुर 25 जनवरी -  आज छठे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने एवं देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाये रखने हेुत मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 21(इक्कीस ) नये मतदाताओं (जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं) को फोटो पहचान पत्र भी वितरित किये। इसके अतिरिक्त जनपद की सभी तहसीलों, समस्त विभागों, विद्यालयों/विश्वविद्यालयों में भी निर्वाचन की शपथ पढकर दोहराई गई तथा इण्टर काॅलेजों एवं महाविद्यालयों में ’’मतदान‘‘ विषय पर निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 19 जनवरी से जनपदभर में शिविरों का आयोजन कर नये मतदाताओं का पंजीकरण करने के साथ ही पूर्व में निर्गत पहचान पत्रों की त्रुटियों को ठीक करने हेतु फार्म भरवायें जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेबल अधिकारी(बीएलओ) द्वारा नये पंजीकृत मतदाताओं का अभिनन्दन किया जायेगा और 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को उनके घर पर जाकर ही सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष महिलाओं एवं थर्ड जेण्डर के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराने एवं फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराने हेतु बीएलओ को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नये मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराने के लिए इण्टर काॅलेजों, महाविद्याालयों एवं आईटीआई में विशेष कैम्प लगाये गये हैं जहां बैठकर बीएलओ द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नये मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र हेतु फार्म भरे जायेगें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रांगण में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 100 वर्ष की श्रीमती ज्वाला बी पत्नी श्री लाल चन्द निवासी गांधी कालोनी वार्ड न0-10 एवं 106 वर्ष की श्रीमती महेन्द्र कौर पत्नी श्री अमृत सिंह निवासी भदईपुरा को पुष्प गुच्छ देकर व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 06 नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र वितरित किये गये एवं उपस्थित लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई गई। 
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट डीपी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, एसडीएम विजय कुमार जोगडण्डे व अनिल शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सुन्दर सिंह खम्पा सहित कलक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper