आज दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभअवसर पर बालिकाओं के सम्मान  में पूरे भारत वर्ष में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।  इसी क्रम में काशीपुर में महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बेटी बचाओ -बेटी पढाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर द्वारा मंच का संचालन कर समाज में हो रहे बालिकाओं के प्रति हिंसा सन्दर्भ अपने विचार रखे व कन्या भ्रूण हत्या से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया, इसके सम्बन्ध में श्री संदीप मेहर (जिला कार्यक्रम संयोजक) द्वारा इससे सम्बंधित कानूनों की जानकारी दी गई,  इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए नाटिकाए व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस कार्यक्रम में सुनीता कम्बोज, रंजना माथुर, कमलेश, राज कौर, अर्चना गुप्ता,आदेश, विनय कुमार सरजीत सिंह, जितेन्द्र आदि उपस्थित हुए
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper