रुद्रपुर 27 जनवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों, वन, विद्युत, जल निगम, जल संस्थान,पुलिस विभाग,नगर निगम के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत पोल,नाला,नहरें ,हैण्ड पम्प,टेलीफोन लाईन आदि जन उपयोगी सेवाओं के शिफ्टिंग कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र करें ताकि एनएच के निमार्ण कार्य को गति मिल सकें। उन्होने एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि जिन स्थानों पर शिफ्टिंग कार्य होने हैं उन स्थानों का चिह्नीकरण करते हुए सूची सम्बन्धित विभागों को सौप दें ताकि शिफ्टिंग कार्य तीव्र गति से हो सकें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागोें को कोओर्डीनेशन टीम बनाने के निर्देश दिये और टीम का नोडल अधिकारी जल निगम के पीसी लोहनी को बनाया। उन्होने निर्देश दिये कि कोओर्डीनेशन टीम वाट्सअप ग्र्रुप बनाकर प्रतिदिन किये जाने बाले कार्यो की सूचना आपस में शेयर करें तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर कार्यो का जायजा भी लें। उन्हांेने एनएच की कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी अगस्त माह तक एनएच का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाय साथ ही अब तक किये गये निर्माण कार्य का विवरण क्षेत्रवार एवं तिथिवार उपलब्ध कराया जाय वहीं प्रत्येक सप्ताह बैठकों का आयोजन कर एनएच के निर्माण कार्याे की समीक्षा भी करें। उन्होंने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि एनएच के चैडीकरण में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अब तक विभिन्न मदों में जो भुगतान किया गया है उसका विवरण उपलब्ध कराया जाय। एएसपी पंकज भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच की जद में 08 पुलिस चैकियां आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एएसपी को निर्देश दिये कि एनएच चैडीकरण की जद में आ रही 08 पुलिस चैकियों के अन्यत्र शिफ्टिंग में आने वाले व्यय का ब्योरा शीघ्र बनाकर दे ताकि सम्बन्धित प्रस्ताव को शासन को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने एसडीएम अनिल शुक्ला को निर्देश दिये कि विवादित मामलों को आपसी तालमेल बनाकर सुलझाया जाय तथा अतिक्रमण हटाने से पूर्व समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाय ताकि जनता को अतिक्रमण से सम्बन्धित कार्यवाही एवं सम्बन्धित स्थलों की जानकारी मिल सके।
 
बैठक में एसडीएम विजय कुमार जोगडण्डे व अनिल शुक्ला,विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह,एएसपी पंकज भट्ट, एनएचआई से अनिल कुमार सिंह,गल्फार कम्पनी से आरपी सिंह,संतोष शर्मा व एसके दास,एचजी इन्फ्रा कम्पनी से दीपक कुमार चैहान,यूपीसीएल/एसडीओ एफएच जेदी,जल संस्थान से एमके तमक आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper