दिनांक 25 जनवरी, 2016 को चैम्बर हाऊस, काशीपुर में केजीसीसीआई के तत्वावधान में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0 द्वारा इण्डिया ग्लाईकोल्स लि0 एवं बी.पी. एग्रो कैमिकल्स के सहयोग से ‘‘तकनीकी आविष्कार, पैटेण्ट एवं सौर ऊर्जा का व्यवसायीकरण’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया
इस सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्रों से आए विभिन्न उद्योगपतियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर स्वरूप, कन्ट्रोलर पेटेंट एवं डिजाईन को आमंत्रित किया गया। सेमिनार की शुरूवात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर उन्होंने पेटेंट से संबंधित समस्त जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी।
अन्य अतिथियों में श्री पी0 एस0 ओझा (लखनऊ स्टेट कन्ट्रोलर एनर्जी), श्री इन्द्र प्रकाश (अध्यक्ष, आई.एस.सी.ई.आर.ई.), श्री टी0 एस राजपूत, उपमहाप्रबन्धक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0, काशीपुर, श्रीमति पूर्णिमा जैन (लखनऊ अध्यक्ष, डी0पी0जी0 संस्थान), श्रीमति पूर्णिमा त्रिपाठी (लखनऊ आई.आई.आर.डी.) उपस्थित हुए एवं सभी ने अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित जानकारी एवं प्रजेन्टेशन दिए।

श्री पी0 एस0 ओझा ने परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने एग्रो बेस्ड  ऊर्जा स्रोतों पर अधिक जोर दिया। उन्होंने नीम, महुआ, जेट्रोपा, जंगली बबूल, ढेंचा, बाजरा, सुगरकेन, मूगफली के छिलके, धान की भूसी, आदि का बेहतर रूप से इस्तेमाल करके ऊर्जा पैदा करने के बारे में बताया तथा बायोगैस प्लाण्ट के माध्यम से गैस का उत्पादन कर उसके समुचित एवं सुरक्षित प्रयोग की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

श्री इन्द्र प्रकाश जैन ने सोलर ऊर्जा का लाभ उससे चलने वाले यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया। चूंकि सोलर ऊर्जा का उत्पादन अत्यन्त सरल, सुरक्षित एवं सस्ता होता है अतः उन्होंने हाईड्रो एवं थर्मल पावर के अतिरिक्त सौर ऊर्जा के भी अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया।

श्री टी एस राजपूत, उपमहाप्रबन्धक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0-प्रशिक्षण एवं इन्क्यूबेसन केन्द्र ने इन्क्यूवेशन एवं उद्यमिता के बारे में जानकारी देते हुए एन.एस.आइ.सी. द्वारा चलाए जा रहे एन.एस.आइ.सी. माॅडल के अन्तर्गत पीपीपी मोड के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रशिक्षण एवं इन्क्यूबेसन केन्द्र, काशीपुर द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0-प्रशिक्षण एवं इन्क्यूबेसन केन्द्र, काशीपुर द्वारा तीन माह के उद्यमिता विकास कार्यक्रम निःशुल्क कराये जा रहे हैं जिनमें टमाटर से सोस एवं विभिन्न प्रकार के जूस बनाना, बिस्कुट एवं ब्रेड बनाना, मसाले बनाना, (मसाले, दाल एवं जूस की) पैकिंग करना तथा पेपर नैपकिन बनाना आदि प्रमुख हैं।

सेमिनार के अंत में सभी अतिथियों ने वहां उपस्थित उद्योगपतियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना एवं उसका उचित समाधान भी किया। श्री टी0 एस राजपूत ने सभी आगन्तुकों, श्री पी के शर्मा, प्रबन्धक, आई.जी.एल, श्री विकास अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक, बी.पी. एग्रो केमिकल, केजीसीसीआई तथा सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

सेमिनार में केजीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, एनएसआईसी के सहायक प्रबन्धक तकनीकी श्री पुनीत कुमार, श्री संजय अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री विवुध अग्रवाल, अमित शर्मा, पूनम सारंग खाती, हेमन्त शर्मा, एस के वर्मा, प्रभु नाथ, आर के अग्रवाल, पी पाण्डे, राजेन्द्र अरोरा, वी एस राणा, सतपाल सिंह, श्री गजेन्द्र नेगी, राकेश, गजेन्द्र चैधरी, विशाल, प्रशान्त आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper