दिनांक  26.1.2016 को समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुण्डेष्वरी , काशीपुर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाओ की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता ‘‘ मेरे सपनो का भारत ’’ विषय पर आधारित थी । 

इस प्रतियोगिता मे सभी बच्चो ने अपने  दृष्टिकोण से भारत को भविष्य मे वह कैसा देखते है । उसे रंगो की मदद से कागज पर प्रस्तुत किया । किसी ने भारत को गरीबी मुक्त, किसी ने तकनीकी सम्पन्न देश   तो किसी ने सर्वधर्म सम्भाव देश  के रुप में देखा। सभी बच्चो ने अपनी पेंटिंग  के द्वारा अपने मन की बात दूसरे लोगो तक पहुँचाने का प्रयास किया।  सभी ने बच्चो के इस कार्य को सराहना की । इस प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग में अनुष्का सागर कक्षा - 9 प्रथम स्थान , निषा रावत कक्षा-  10 द्वितीय स्थान  , अर्षदीप सिंह कक्षा - 10 तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग मे आस्था सागर कक्षा-7 प्रथम स्थान , हितैष रावत कक्षा - 6 द्वितीय स्थान , एवं जयंत अदलखा कक्षा - 6 तृतीय स्थान पर रहे।  स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया ने सभी बच्चो का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर स्कूल के सभी षिक्षक एवं शिक्षिकाँए उपस्थित थे ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper