रूद्रपुर 30 जनवरी-  मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं ( जिला योजना , राज्य योजना तथा केन्द्रीय योजना ) में संचालित कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी । जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  लाभार्थी के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये गये तथा जिला योजना में फल पौध रोपण, सब्जी उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट यूनिटो की स्थापना तथा अन्य औद्यानिक गतिविधियों में मनरेगा से युगपतिकरण , केन्द्राभीशरण हेतु प्रस्ताव अविलम्ब भेजने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही राजकीय उद्यान प्रक्षेत्रों में औद्यानिक क्रियाकलापो में मनरेगा से धनराशि प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव देने को कहाॅ गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औद्यानिक समीक्षा के दौरान संचालित योजनाओं में विभिन्न मदो में प्राप्त धनराशि के सद्पयोग पर बल देते हुए औद्यानीकी के विकास को गति देने के निर्देश दिये गये । उन्होने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (उद्यान) क्षेत्रीय ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक से जनता के मध्य औद्यानिक योजनाओं में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये लाभार्थी चयन प्रक्रिया में  पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर चयन करने के निर्देश दिये गये ।
      मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय उद्यान कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार खुली बैठकों में भाग लेने के निर्देश दिये गये तथा औद्यानिक के संबंधित प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । 
         बैठक में जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,ज्ये0उ0निरीक्षक धाराजीतसिंह, जगदीशचन्द्र तिवारी, टी0सी0जोशी, आर0के0सिंह, भुवनचन्द्र काण्डपाल, त्रिलोकी राय, प्रकाशराम आया, सुभाषचन्द्र रयाल, आर0के0सिंह, रविन्द्रजीतसिंह, रामकेश कटियार,श्यामलाल गौतम आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper