बाजपुर। 31 जनवरी मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत आज हवाई मार्ग से सीधे बाजपुर राज्यमंत्री श्री हरेन्द्र सिंह लाडी के नया गांव स्थित आवास पर पहुंचे तथा श्री लाडी के माता जी सहेन्द्र कौर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके पश्चात श्री रावत बाजपुर मैन बाजार स्थित दर्जा राज्यमत्री  जितेन्द्र शर्मा सोनू के आवास पर पहुंचे तथा उनकी दादी मां वीरा कौर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने मृत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिवार जनों की इस दुख की घड़ी में साहस व धैर्य प्रदान की अरदास की। इस दौरान केविनेट मंत्री यशपाल आर्य के अलावा संजीव आर्य, प्रयाग दत्त भट्ट, पूर्व सांसद नूर बानों, मिक्की कपूर, सहित हरवंत ढिल्लन, मंजीत सिंह ढिल्लन, मंदीप सिंह ढिल्लन, जितेन्द्र शर्मा, सुभाष शर्मा, अविनाश शर्मा, रजनीश शुक्ला, विक्रम शर्मा, प्रवीण शर्मा, दीपक देवगन, डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता, एसएसपी केवल खुराना, एडीएम दीप्ति वैश्य, एएसपी कमलेश उपाध्याय व अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

 
    मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने इस दोरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नारी निकेतन के मामले में कहा कि सरकार इस प्रकरण पर किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है। सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी व गरीबोउत्थान की संचालित की हैं। जिनका फायदा लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता, एसएसपी केवल खुराना, एसडीएम तिरथपाल सहित तमाम जिलास्थरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper