रुद्रपुर 01 फरवरी - जिला खेल कार्यालय,उधमसिंह नगर के तत्वाधान में तहसील खटीमा के ग्राम बग्घा चैवन स्थित पं0 नारायण दत्त तिवारी आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्याालय में जनपदीय कबड्डी पुरुष ओपन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पुष्कर सिंह धामी एवं जिला युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हरीश सिंह बोरा ने किया तथा प्रतियोगिता का समापन विरेन्द्र सिंह रावत एवं मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से विजेता उप विजेता टीमो को पुरस्कार देकर किया। 
        श्री धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैंबस अवाश्यक्ता है तो इस बात की ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडि़यों को सही समय पर खेल सुविधाएं प्रदान कर उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान किये जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला खेल कार्यालय का एक अच्छा प्रयास है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन करवाएं जायें।
      कबड्डी प्रतियोगिता में 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाॅक बाजपुर, सितारगंज, नानकपुरी, टाण्डा,रुद्रपुर, खटीमा एवं अन्य क्षेत्र के विद्यालयों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन एथलेटिक प्रशिक्षक रमेश सिंह चैहान द्वारा किया गया।
        इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बजाज खान, अन्र्तराष्ट्रीय कराटे खिलाडी विरेन्द्र सिंह मेहरोक,हिमांशु बिष्ट,एलएस टाकुली,कमल सक्सेना,राजेन्द्र भाकुनी,वीएन झां,संचित कुमार आदि उपस्थि थे। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper