रुद्रपुर 01 फरवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि 05 फरवरी से 07 फरवरी तक तीन दिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन गांधी पार्क में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में निर्वाचन विभाग द्वारा निःशुल्क मतदाता फोटो पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि जो लोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचक नामावली में अपने नाम के पंजीकरण हेतु आवेदन नहीं कर पाये हैं वें शिविर में पहुंचकर फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करवा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग जनपद में 06 माह से अधिक समय से निवास कर रहे हैं तथा भारतीय नागरिक हैं साथ ही जिन्होंने 01जनवरी 2016 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर ली है तथा वर्तमान समय तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम पंजीकृत नहीं करवाया है, वे प्रारुप-06 भरकर पंजीकरण करवा सकते हैं तथा रंगीन फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्गत किये गये पहचान पत्रों में नाम, पता,आयु,लिंग आदि की त्रुटि ठीक करवाने व जिनके पहचान पत्र खो गये हैं,नष्ट हो गये हैं अथवा फट गये हैं, वे रुपये 25 जमा कर प्रारुप-08 भरकर , किसी निर्वाचक द्वारा जनपद से स्थानान्तरण/मृत्यु आदि की स्थिति में प्रारुप-07 एवं एक ही विधान सभा क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह पर स्थान परिवर्तन हेतु प्रारुप-8क भरकर नया पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा है कि निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु दो रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो ग्राफ,पते के रूप में निवास स्थान का प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/बिजली/ पानी/टेलीफोन/ पासपोर्ट/पेनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/डाकघर अथवा बैंक की पासबुक के साथ 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लिये जन्म प्रमाण पत्र आदि साक्ष्य साथ में ले कर आना अनिवार्य है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper