रुद्रपुर 29 जनवरी - जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान डाॅ0 पीएन सिंह ने बताया है कि जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 09,10,11 एवं 12वीं में अध्ययनरत विशेष आवश्यक्ता वाले बच्चों के मूल्यांकन हेतु काशीपुर एवं सितारगंज में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन शिविरों में आर्थाें सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ एवं ईएनटी विशेषज्ञों द्वारा शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा और मूल्यांकन करने के बाद पात्र बच्चों को विकलांगता प्रमाण तथा चिकित्सक परामर्श दिया जायेगा। इसके साथ मौके पर ही समाज कल्याण विभाग द्वारा इन बच्चों को छात्रवृत्ति, बस पास, विकलांगता पेंशन आदि योजनाओं से भी आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तैयार रोस्टर के अनुसार 30 जनवरी को बीआरसी काशीपुर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर एवं जसपुर के बच्चों का परीक्षण किया जायेगा। इसी प्रकार 05 फरवरी को बीआरसी सितारगंज में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा,जिसमें विकास खण्ड रुद्रपुर, सितारगंज एवं खटीमा के बच्चों का परीक्षण किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि शिविरों में राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के बच्चों एवं उनके अभिभावकों का पृथक से पंजीकरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए जलपान-भोजन की व्यवस्था के साथ ही आने-जाने का किराया भी रमसा द्वारा ही दिया जायेगा।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper