रूद्रपुर 04 जनवरी- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा दिये निर्देशो के क्रम में आज जनपद में नई सर्किल दर सूची जारी कर दी गई है। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये सर्किल दरों में सामान्य बृद्धि की गई है,किन्तु इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि राजस्व संग्रह पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पडे। जहां जनपद के कुछ ग्राम व मौहल्लों में 10 से 20 प्रतिशत की बृद्धि की गई है वही यह कही कही पर सम्पत्ति की भोैगोलिक स्थित एवं उपयोगिता के अनुरूप दरों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने रजिस्ट्री बैनामों के साथ भूखण्ड एवं सभी प्रकार की सम्पत्तियों के नवीनतम फोटो लगाने के निर्देश  दिये है। जो अब बिक्रय विलेखों  का अनिवार्य भाग होगा। इससे जहां एक तरफ भोली भाली जनता ठगी का षिकार होने से बचेगी वही दूसरी तरफ स्टाम्प अपवंचन पर प्रभावी अंकुश  लग सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नई दरों के प्रभावी होने से आम जन के उस वर्ग को विषेश सुविधा होगी जिन्हें सम्पत्ति क्रय करने हेतु बैकों से ऋण लेना पडता है। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper