रूद्रपुर 30 जनवरी- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में शक्तिफार्म में बंगाली मूल के नमोशुद्र,पौड तथा मांझी अनुसूचित जाति समुदाय के लिये स्थापित सहायता कोष योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में 01 करोड की निधि स्थापित है। उन्होंने बताया कि योजना का मकसद बंगाली मूल के अनुसूचित जाति समुदाय के आर्थिक रूप से पिछडे छात्रों का शैक्षिक उन्नयन एवं आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि निधि के ब्याज से प्रतिवर्ष बंगाली मूल के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि आर्थिक उन्नयन की योजना 2005-06 से संचालित की गई है । उनहोंने कहा कि पालीटैक्निीक,बीएड,एमएड,एलएलबी,कम्प्यूटर कोर्स करने वालों की अलग -अलग श्रेणी तय कर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि छात्र छात्रायें जिस संस्थान में अध्ययनरत है वहां के प्रधानाचार्य के नाम पर छात्र के नाम से एकाउन्टपेई चैक बनाया जाय। साथ ही संस्था को निर्देशित किया जाय कि वह सम्बन्धित को यथा समय चैक उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि बंगाली मूल कोष में फण्ड की धनराशि कम है इस कोष में एक करोड की धनराशि और बढाने हेतु शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाय।  उन्होंने सीडीओ डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव को समय-समय पर योजना का अध्ययन करने के साथ ही इस कोष का 2005-06 से आडिट कराने हेतु शासन को पत्र भेजा जाय। 
बैठक में सीडीओ डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव,जिला समाज कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह,सीडीओ नैनीताल के प्रतिनिधि एई डीआरडीए कमल सिह वर्मा आदि उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper