जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश।
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद के उप जिलाधिकारियों की आवष्यक बैठक लेकर जरूरी निर्देश  दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश  दिये कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिये विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाय। साथ ही मध्यान्ह भेाजन योजना के अन्तर्गत भेाजन की गुणवत्ता की परखी जाय। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान व रमसा के तहत विद्यालयों में किये जा रहे निर्माण कार्याे की भी समय-समय पर जांच की जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध कालोनियों पर विशेष नजर रखते हुये आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों को यथा समय नेाटिस तामिल किया जाय। उन्होंने कहा कि जो लोग नोटिस का जवाव समय पर नही दे रहे है उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाय। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper