सिंचाई  मंत्री यशपाल आर्य का किया गया भव्य स्वागत
रूद्रपुर 08 फरवरी- राजस्व, सिंचाई  मंत्री यशपाल आर्य के प्रथमबार गंगापुर गांव आने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत व हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगापुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि है इसे में प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि गंगापुर में विद्युत पावर स्टेशन बनाया जायेगा। पावर स्टेशन बनाये जाने हेतु पूर्व में जमीन स्थानान्तरण नही हो पा रही थी यहां के जनप्रतिनिधियों की मेहनत से अब जमीन विद्युत विभाग को भूमि स्थानान्तरित करा दी गई है। जिसपर विद्युत विभाग द्वारा शीघ्र विद्युत पावर स्टेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। विद्युत पावर स्टेशन के बन जाने से गंगापुर के ग्रामीणों के अलावा अन्य क्षेत्रों को भी सुचारू रूप से  विद्युत आपूर्ति होगी। 

      इस अवसर पर नारायण सिंह बिष्ट,मण्डी अध्यक्ष बलदेवराज छावडा,पुष्कर राज जैन,प्रमोद कुमार सिंह,गजेन्द्र पोखरियाल,हिमाशु गांवा,मीना शर्मा,राजकुमार साह,हरेन्द्र बोरा,अजय तिवारी बबलू चैधरी,राम परवेज,गोल्डी मंुन्याल के अलावा तहसीलदार बलवंत सिंह कठैत आदि लोग उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper