स्पोट्र्स स्टेडियम में 15वी राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व,ुसिंचाई मंत्री श्री यशपाल आर्य ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया । उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरित कर उनको शावासी दी। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं खिलाडियों में साहस व आपसी भाई चारे की भावना विकसित होती है वही खेलों से खिलाडियों का स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है। उनहोंने खिलाडियों को आहõान किया कि खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिये। श्री आर्य ने कहा कि सरकार खेलों को बढावा देने के लिये कार्य कर रही है ताकि प्रदेश की छिपी खेल प्रतिभायें आगे आकर अपना नाम देश व प्रदेश में रोशन कर सकें। 
श्री आर्य ने प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के एकल व युगल विजता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये । 
           इस अवसर पर एजीडीपी पुलिस अशोक कुमार,संयुक्त सचिव बैडमिंटन अलकनन्दा अशोक,एसएसपी केवल खुराना,सचिव बैडमिंटन जीएस मनकोटी,तहसीलदार बलवंत सिंह कठैत,जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे के अलावा पुष्कर राज जैन, हिमाशु गाबा, मीना शर्मा,मनोज अग्निहोत्री,बीके सक्सेना,शिव कुमार वंसल,हरीश ठुकराल,धीरज अरोरा हरीश गंभीर,मनोज सरकार, लोकेश राठौर,अमित अग्रवाल गोपाल जैन आदि लोग उपस्थित थें। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper