रूद्रपुर 17 फरवरी- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एचके जोशी ने बताया
कि वीती 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में कृमि
मुक्त दवा एल्वेंडाजोल टेबलेट के वितरण के बाद कतिपय समाचार पेपरों में
इसके सम्बन्धित खबरें प्रकाशित हुई थी तथा स्कूली बच्चों की तबियत बिगडने
का कारण इस टेबलेट को बताया गया जो कि पूर्णतः मनगढन्त है एवं तथ्यों पर
आधारित नही है । उन्होंने समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से वैज्ञानिक
तथ्यों का समावेश एवं स्वास्थ्य विभाग से तथ्यों की पुष्टि के आधार पर ही
समाचार प्रकाशित करने का आग्रह किया है। सीएमओ डाॅ0 जोशी ने पूरी तरह जोर
देकर कहा कि कृमि नाशक एल्वेंडाजोल टेबलेट सौ फीसदी सुरक्षित है तथा पेट के
कीडों के नाश के लिये प्रभावी है । उन्होंने बताया है कि एल्वेंडाजोल
टेबलेट खाने से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नही होता है । उन्होंने जनता
से अपील की है कि कृमि नाशक दवा के सम्बन्ध में फैलाई जा रही भ्रामक
अफवाहों/खबरों के प्रभाव में कदापि न आये क्योकि यह टेबलेट किसी भी तरह से
नुकसानदायक नही है।
जिलाधिकारी
ने एल्वेंडाजोल कृमिनाशी टेबलेट के प्रति भा्रमक अपवाह फैलाने वाले लोगों
के प्रति कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के
आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us