दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु युनिवर्सिटी में देशद्रोही नारे लगाए जाने के बाद राजनीति चरम पर पहुँच गई है। कोंग्रेस हो या अन्य विपक्षी दल सभी ने छात्रों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति शुरू कर दी है। देश द्रोही नारे बोलने वालों को अभिव्यक्ति की आजादी के रूप में कहकर राजनैतिक रोटियाँ सेकी जा रही है। लेकिन हिन्दुस्तान की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। वो सब समझती है की जे एन यू में भारत माता को अलग करने की बात कही गई और अफज़ल गुरु जैसे आतंकवादी को हीरो बनाया गया। इन देशद्रोहियों और उनका समर्थन करने वालों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us