किच्छा 19 फरवरी - तहसील किच्छा के ग्राम छिनकी स्थित राजकीय प्राथमिक
विद्यालय में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की
अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बहुउद्देशीय शिविर में स्थानीय जनता की 200 से
अधिक समस्याएं/शिकायतें पंजीकृत हुई, जिनमें से अधिकत्तर समस्याओं का
निराकरण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया तथा षेश समस्याओं के
निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस
अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी
संवेदनशील होकर कार्य करें। वे जनता की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुने और
उनका समय पर निराकरण करें। वे जनता के प्रति जबाबदेह बने। यदि कोई समस्या
समाधान के लायक नहीं है तो कारण सहित फरियादी/शिकायतकर्ता को अवगत कराया
जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि फरियादियों की
समस्याओं का निराकरण ब्लाॅक स्तर पर ही तत्काल किया जाये ताकि स्थानीय
जनता को जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पडे़। गर्मी के मौसम के आगमन को
दृश्टिगत रखते हुए उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जलनिगम/जलसंस्थान को निर्देश
दिये कि सभी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु अभी से रणनीति तैयार कर
ली जाये साथ ही उन्होंने अम्बेडकर नगर, फिरोजपुर, अलीनगर एवं सिरौली में
पांच-पांच हैण्डपम्प शीघ्र रिवोर कराने के निर्देश दिये। षिविर में राबिया
बेगम द्वारा किच्छा के वार्ड न0-07 के लिए 15 विद्युत पोलों की मांग की गई
जिस पर जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर
समस्या का निराकरण करने के निर्देष दिये। क्षेत्रीय जनता द्वारा अवगत कराया
गया कि अंग्रेजी षराब प्रिन्ट रेट से अधिक में बेची जा रही है। इस पर
जिलाधिकारी ने एसडीएम विजय कुमार जोगडण्डे को आकस्मिक छापेमारी कर सख्त
कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को
निर्देष दिये कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान समय पर किया
जाये। ग्राम प्रधान आजादनगर ने अधूरी पुलिया के निर्माण को पूरा कराये जाने
की फरियाद की। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को पुलिया
निर्माण के कार्य को 15 दिन की अवधि के भीतर पूरा करने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को विकलांग मौहम्मद याकूब व राधेष्याम को
टाªई साईकिल देने हेतु निर्देषित किया। मिलक से दरउ नहर तक सड़क बनाने के
लिए सडक की कुल लम्बाई के हिसाब से 02 किमी तक लोनिवि एवं 500 किमी तक
गन्ना विभाग को वर्श 2016-17 की जिला योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश
दिये। उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरी सडक योजना के अन्तर्गत जिन सडकों का
निर्माण किया जा सकता है उनका चिह्नीकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि
जो गरीब भूमिहीन हैं उन्हें जमीन उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं
लेकिन खुरपिया फार्म की भूमि पर जिन लोगों का अवैध कब्जा है उनके खिलाफ
एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
षिविर
के दौरान जाति,आय,स्थाई निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनाने हेतु 165 आवेदन
प्राप्त हुए। बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 110 आवेदन प्राप्त
हुए। परिवार रजिस्टर में 252 नाम दर्ज किये गये। जिला उद्योग केन्द्र में
09 लोगो ने पंजीकरण कराया। उद्यान विभाग द्वारा 25 लोगो को बीज वितरित किये
गये। विद्युत विभाग द्वारा ब्याज माफी योजना के अन्तर्गत 25 लोगो का ब्याज
माफ कर बिल जमा किया गया साथ ही 13 लोगो के बिजली कनेक्षन के आवेदन भरे
गये। जिलाधिकारी ने मौके पर 07 विकलांगो को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित
किये और इनकी पेन्षन स्वीकृत करने के निर्देष दिये। शिविर में सूचना विभाग
द्वारा निःषुल्क प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
इस
अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी
डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव,पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,एसडीएम विजय
कुमार जोगडण्डे,तहसीलदार एचसी मुरारी,बीडीओ विमल कुमार,चेयर मैन महेन्द्र
चावला,हरीश पनेरू,पुश्कर राज जैन,नारायण सिंह बिश्ट, ग्राम प्रधान मौ0तारिक
सहित अनेक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us