रूद्रपुर 20 फरवरी- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषदीय बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये आज कलक्ट्रेट  सभागार में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने शिक्षा महकमे के अधिकासरियों के साथ बैठक की । गौरतलब है कि बोर्ड कीे परीक्षायें आगामी 03 मार्च से प्रारम्भ होकर 02 अप्रेल तक सम्पन्न होगी । परीक्षाओं के मददेनजर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुये कहा कि पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना मुख्य उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी विद्यालय में नकल की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाथिर्यों के लिये शुद्ध पेयजल व शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये । उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को देखते हुये परीक्षार्थी तनाव में न आये इसके लिये परीक्षार्थियों की काउन्सिलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि संबेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने केन्द्रों व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि वह विद्यालयों की ओर से परीक्षाकाल में एक-एक पीआरडी की भी नियुक्ति कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निजी विद्यालय पुष्पा प्रियंका सरस्वती इं0 कालेज नानकमत्ता,शिवालिक चीनी मिल इं0का0 सितारगंज,खीमा जोशी इं0का0 नानकमत्ता,देशबन्धु इं0का0 पिपलिया नं0- 1 गदरपुर व सरस्वती विद्या मंदिर इं0का0 सितारगंज केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। 
 
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद व ब्लाक स्तर पर सचल दलों का गठन करें ताकि सचल दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर आकस्मिक छापामारी की जा सकें। 
मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी ने बताया कि जिले में हाई स्कूल परीक्षा में 26931 छात्र छात्रायें संस्थागत व व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा में शामिल होगे जिसमें स्ंास्थागत बालक की संख्या-13133 व बालिकाओं की संख्या- 12736,व्यक्तिगत बालकों की संख्या-611 बालिकायें 451, तथा इटर परीक्षा में 20508 छात्र छात्रायें संस्थागत व व्यक्तिगत रूप में परीक्षायें देंगे जिसमें संस्थागत में बालक 9199 बालिका 9696,व्यक्तिगत में बालक 837 बालिका 776 शामिल हांेगी। जिलंे में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं में 47439 छात्र छात्रायें भाग लेंगे। जनपद में कुल 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें मिश्रित 81 परीक्षा केन्द्र एकल 19 परीक्षा केन्द्र शामिल है । जिले में 29 केन्द्र संबंेदनशील है। रा0कन्या इं0कालेज काशीपुर सबसे बडा परीक्षा केन्द्र है जिसमें 1061 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि जिले का सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र रा0उ0मा0विद्यालय तीरथ जिसमें केवल 80 विद्याार्थी परीक्षा देंगे। 
बैठक में संयुक्त मजिस्टेट्रट विजय कुमार जोगडण्डे,उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह,एचएस मर्तोलिया के अलावा,मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह, सहित जनपद से आये हुये शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper