रुद्रपुर 20 फरवरी - डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना वर्ष
2016-20 तैयार करने हेतु आज जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी
अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र सभागार में सम्पन्न
हुई। कार्यशाला में डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी व विशेषज्ञ जुगल किशोर तिवारी ने
डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना, योजना की आवश्यकता एवं महत्व,
योजना के उद्देश्य तथा अनुमन्य कार्य एवं योजना के निर्माण एवं
क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी
दी।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के
पंचायती राज मंत्रालय ने 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आलोक में
ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) का निर्माण किया है ताकि ग्राम
पंचायतों को समस्त स्रातों से प्राप्त संसाधनों का सदुपयोग हो सके तथा
गावों का सम्पूर्ण विकास हो सके और पंचायतें मूलभूत सेवाएं प्रदान करने में
एक जबाबदेह एवं सक्षम स्थानीय स्वशासन की इकाई के रुप में अपनी
कार्यक्षमता विकसित कर सके। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश में राज्य
सरकार ने जीपीडीपी योजना को डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना नाम
दिया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र के
समग्र विकास के लिए चार वर्षीय योजनाओं को तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि
सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के
जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशाला में दिये गये
सुझावों का अनुकरण करके ठोस कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि विकास
योजनाओं के निर्माण से पूर्व अपने क्षेत्रों का सर्वे कर क्षेत्र की
आवश्यकताओं का आंकलन करें तथा उसके बाद ही विकास योजनाओं का निर्माण करें।
कार्यशाला
में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएएस
मनुज गोयल, एसडीएम अनिल शुक्ला, एचएस मर्तोलिया, ऋचा सिंह, पूरन सिंह राणा,
जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, तहसीलदार एचसी मुरारी, खीम सिंह बिष्ट,
बीडीओ एसडी गजरौला, जेसी गुणवन्त, एबीडीओ डीएस रावत,डीके आर्या, हरीश चन्द
आर्य सहित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी
कार्यकत्रियां आदि उपस्थित थीं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us