रूद्रपुर 20 फरवरी- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सिचाई कृषि योजना की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री सिचाई कृषि योजना के तहत भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव मूल तथ्यों पर आधारित हो ताकि भारत सरकार से प्रस्तावो को शीघ्र स्वीकृति मिल सकें। उन्होने कहा जनपद में सभी ग्राम वासियों को पीने व सिचाई का पानी उपलब्ध हो इसको ध्यान में रखकर भविष्य के लिये प्रस्ताव बनाये जाय। उन्होने कहा जनपद में सभी ग्रामों का प्रस्ताव बनाया जाय इसके लिये आगामी वर्षो हेतु 1500 करोड के प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजे जाने है। जिलाधिकारी ने सिचाई,कृषि,उद्यान,लघु सिचाई व नल कूप विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जो योजनाये मुख्य रूप से प्राथमिकता पर रखी गई है,प्रस्ताव बनाते समय उनका उल्लेख भी किया जाय। उन्होने कहा प्रत्येक गांव में पानी की  उपलब्धता व आने वाले समय में पानी की आवश्यकता को भी ध्यान में रख जाय। जिलाधिकारी ने कहा कम पानी में अच्छी सब्जी उत्पादन की भी सम्भावनाये तलासी जाय।
        बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई दीप पाण्डे,ईई सिचाई संजय राज,ईई लघु सिचाई विनय कुमार सिंह,पंतनगर के बैज्ञानिक व नवार्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper