रुद्रपुर 20 फरवरी - मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल ’’मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना‘‘ प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक विकास खण्ड से कृषि, बागवानी, हस्तशिल्प एवं हस्तकला सम्बन्धी आर्थिक गतिविधियों में अच्छा कार्य करने वाली किसी एक ग्राम पंचायत का चयन करते हुए चयनित ग्राम पंचायत को राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं से आच्छादित किया जायेगा ताकि चयनित ग्राम पंचायत का समग्र विकास हो सके। सीडीओ ने बताया कि ’’मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद की प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना से आच्छादित करने के लिए जनपद के विकास खण्ड जसपुर से ग्राम पंचायत मेधावाला, विकास खण्ड काशीपुर से ग्राम पंचायत बांसखेड़ा कला, विकास खण्ड बाजपुर से ग्राम पंचायत हजीरा, विकास खण्ड गदरपुर से ग्राम पंचायत बुक्सौरा, विकास खण्ड रुद्रपुर से ग्राम पंचायत भमरौला, विकास खण्ड सितारगंज से ग्राम पंचायत नकुलिया, विकासखण्ड खटीमा से ग्राम पंचायत बनकटिया का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का सचिव मुख्य विकास अधिकारी एवं सदस्य विकास से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बनाया गया है जो इन चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ ही समय-समय पर क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेगें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया गया है।
पर वित्तीय वर्ष 2016-17 से राज्य सरकार की ओर से एक महत्वाकांक्षी योजना
     सीडीओ ने बताया कि ’’मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना‘‘ के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत को सुनियोजित रुप से विकसित करने एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए कृषि तथा बागवानी विकास, माॅडल आंगनबाडी केन्द्र की स्थापना, स्वास्थ्य सेवायें तथा मोबाईल हेल्थ यूनिट, कौशल विकास कार्यक्रम, विभिन्न आर्थिक, आयसृजक,रोजगार/स्वरोजगार ,उद्यमिता क्षमता विकास, स्थानीय शिल्प एवं हस्तकला विकास आदि कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, पेयजल तथा सिंचाई, सम्पर्क मार्ग/सडक निर्माण तथा सार्वजनिक परिवहन, स्वच्छता तथा अपशिष्ट परिवहन, सार्वजनिक अवसंरचना विकास तथा नागरिक केन्द्रित सेवाओं हेतु नागरिक सुविधा केन्द्र की स्थापना आदि कार्य किये जायेगें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper