रुद्रपुर 17 फरवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ’’समाधान योजना‘‘ की समीक्षा की। उन्होंने गदरपुर एवं जसपुर क्षेत्र की समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार गदरपुर एवं जसपुर को कडी़ चेतावनी दी की वे अपनी कार्यप्रणाली सुधारे तथा तहसील से निर्गत किये जाने वाले सभी प्रकार के प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि के भीतर निर्गत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन षिकायतों का निराकरण कर दिया जाता है उन शिकायतों के निराकरण की सूचना सम्बन्धित शिकायतकर्ता को लिखित रुप में दी जाये साथ ही शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी अवगत करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के बाद भी सम्बन्धित विभागों द्वारा उसकी सूचना सम्बन्धित शिकायतकर्ता को नहीं दी जा रही है जिसके फलस्वरुप शिकायतकर्ता द्वारा पुनः वही शिकायत समाधान पोर्टल पर दर्ज करवाई जाती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्या निराकरण की सूचना शिकायतकर्ता तक अवष्य पहुंचा दें ताकि उनकी कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में न रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिस दिन मुख्यमंत्री जी के साथ समाधान योजना की समीक्षा हेतु विडियो काॅन्फ्रेन्स निर्धारित होती है उस दिन सभी विभागाध्यक्ष मुख्यालय पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहना सुनिष्चित करें, क्योंकि वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान मुूख्यमंत्री जी किसी भी विशय पर जानकारी मांग सकते हैं।
    बैठक में अपर जिलाधिकारी आषीश भटगई, डीडीओ आरसी तिवारी, अपर सीएमओ एसएस दुग्ताल, एसडीएम एचएस मर्तोलिया, मुख्य षिक्षा अधिकारी नीता तिवारी, जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती, तहसीलदार एचसी मुरारी, खीम सिंह बिश्ट, राधेष्याम राणा,, ईई लोनिवि यूसी बहुगुणा, ईई जल निगम पीसी लोहनी, जिला प्रोबेषन अधिकारी वर्शा आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper