जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि 19 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से तहसील किच्छा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम छिनकी,दरऊ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनता से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा तथा जिन समस्याओं का निराकरण उसी समय नहीं किया जा सकेगा उनका निराकरण सम्बन्धित विभाग द्वारा 15 दिन की अवधि के भीतर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देषीय षिविर में स्वास्थ्य, कृशि, उद्यान, महिला एवं षिषु कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार  एवं सामानों की बिक्री हेतु स्टाल भी लगाये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में सम्बन्धित विभागों द्वारा वृद्वावस्था/किसान/विधवा/विकलांग पेंषन प्रार्थना पत्रों की जांच एवं स्वीकृति, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं, मोतियाबिन्द व आॅख सम्बन्धी अन्य बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु दवा वितरण, विकलांगों का मूल्यांकन के बाद प्रमाण पत्र निर्गत करना, टीकाकरण, मातृत्व लाभ योजना,जननी सुरक्षा योजना, गौरादेवी कन्याधन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, अटल आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करना, स्थाई/जाति/आय/चरित्र सहित अन्य प्रमाण पत्र पूर्ण जांच के बाद निर्गत करना, परिवार रजिस्टर की नकल, विद्युत बिलों की त्रुटि को सही किया जाना एवं जमा किया जाना, बैंक द्वारा के्रडिट कार्ड जारी किया जाना, राषन कार्डों का नवीनीकरण, राजस्व विभाग में कानूनगों द्वारा अविवादित भूमि खातों के उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण, मनरेगा के तहत पंजीकरण एवं जाॅब कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री सहायता कोश से प्राप्त चैकों का वितरण आदि कार्य सम्पादित किये जायेगें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को सभी आवष्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों के बावत निर्देषित किया है साथ ही सभी जिला स्तरीय एवं सम्बन्धित तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे अपने विभागीय आवेदन पत्रों/प्रपत्रों की पर्याप्त प्रतियों सहित षिविर में उपस्थित रहकर वांछित कार्यवाही करना सुनिष्त करें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper