सचिव उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग नीरज सती ने बताया है कि वर्ष 2016-17 के लिए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन लि0 तथा यूजेवीएन लि0 द्वारा क्रमशः वितरण, पारेषण एवं उत्पादन की नई प्रस्तावित दरें निर्धारण हेतु याचिकाएं आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन  प्रस्तावित विद्युत दरों पर आम उपभोक्ताओं के सुझाव/मत प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में जन सुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं । उन्होंने बताया कि तैयार रोस्टर के अनुसार 18 फरवरी को जनपद की तहसील सितारगंज में किच्छा रोड पर स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक उद्योग/अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की सुनवाई होगी। इसके बाद अपराह्न 03 बजे से सांय 05 बजे तक उद्योग/अघरेलू श्रेणी को छोडकर अन्य शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की सुनवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रस्तावित विद्युत दरें एवं विस्तृत एआरआर पिटीशन आयोग की बेबसाईट www.uerc.gov.in पर उपलब्ध है। श्री सती ने जनपद के घरेलू एवं अघेरलू उपभोक्ताओं से कहा है कि यदि वे इस सम्बन्ध में अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे सार्वजनिक सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत लिखित या मौखिक रुप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper