रूद्रपुर 05 फरवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशन में आज अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई द्वारा सुलतानुपर पट्टी खनन क्षेत्र में एवं उप जिलाधिकारी खटीमा ऋचा सिंह,सितारगंज एपी बाजपेई, किच्छा विजय कुमार जोगडण्डे द्वारा अपने क्षेत्रों में खनन पट्टा क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई । सुलतानुपर पट्टी में एडीएम द्वारा राजस्व व खनन अधिकारियों के साथ भ्रमण कर दो दर्जन से अधिक अवैध खनन में लिप्त वाहनों व टेक्टर ट्रांलियां सीज की गई ।  किच्छा क्षेत्र में उप जिलाधिकारी जोगडण्डे द्वारा अवैध खनन में लिप्त तीन डम्पर सीज किये गये साथ ही शांतिपुरी नं0-4 में चार टेक्टर भी सीज किये गये तथा 430 घनमीटर अवैध उप खनिज भण्डारण करने पर संदीप कार्की के खनन पट्टे पर जुर्माना आरोपित किया गया। उधर खटीमा उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह ने खटीमा क्षेत्र में खनन में ओवरलोडिंग के मामले में 07 वाहन सीज किये तथा 09 वाहनों के चालान काटे गये । सितारगंज के उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई द्वारा सितारगंज क्षेत्र में अवैध खनन एवं ओवरलोडिग में लिप्त 07 वाहनों की सीज किया गया । जिलाधिकारी के निर्देशन में आज जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रा में राजस्व,पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।  
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper