रुद्रपुर 24 फरवरी - जनपद की मलिन बस्तियों में निवासरत जीविकोपार्जन के
लिए कूडा़ बीनने वाले बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु संचालित कार्यक्रम
’’मिशन आगाज’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु रणनीति तय करने के सम्बन्ध में 25
फरवरी को अपराह्न 04 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी। यह
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को
निर्देशित किया है कि वे यथासमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us