रूद्रपुर 25 फरवरी- केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय भ्रमण
कार्यक्रम पर जनपद के तहसील खटीमा में आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के
मुताविक गृृह मंत्री श्री सिंह 27 फरवरी (शनिवार) को 10.45 बजे नई दिल्ली
से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 11.45 बजे एचएन बहुगुणा राजकीय
स्नातकोत्तर महावद्यिालय खटीमा पहुंचेंगे तदुपरान्त 11.50 बजे कार द्वारा
प्रस्थान कर उत्तराचंल तराई बीज निगम कैम्पस खटीमा में आयोजित खटीमा
महोत्सव का 12 बजे उद्घाटन करेंगे। श्री सिंह 01.35 बजे तराई बीज निगम
कैम्पस से सडक मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 01.40 बजे एचएन बहुगुणा
रा0स्नाताकोत्तर कालेज स्थित हैलीपेड पर पहुचेंगे तथा 01.45 बजे वह हवाई
मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us