जी0बी0 पंत कृृषि विश्व विद्यालय के कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल डाॅ0 कृृष्णकांत पाल 26 फरवरी (शुक्रवार) को पंतनगर आ रहे है । प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार डाॅ0 पाल 26 फरवरी को प्रातः 09 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 09.45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुचेंगे तथा 09.55 बजे से रतन सिंह आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डाॅ0 पाल का 09.55 से 12.10 बजे तक कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। महामहिम राज्यपाल 12.45 बजे पंतनगर से हवाई मार्ग देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगें। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper