मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह व सीमान्त क्षेत्र विकास सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा जनपद के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये जनपदों में सीमान्त क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यो का समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना भेजते समय गहनता से ध्यान दिया जाय। नई गाइड लाइन के अनुसार कार्ययोजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति,फुटपाथ,हैलीपैड,चिकि
तसालय,एम्बुलेंस,कृषि क्षेत्र के विकास हेतु किये जा रहे कार्यो,कम्युनिटी सेंटर,किसान शेैड,पर्यटन को बढावा देने,स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं हेतु अधिक से अधिक शोैचालयों का निर्माण करने,स्कूल भवन,लैब,स्पोट्स एक्टिविटी, कुछ गांवों को माॅडल बनाने के साथ संबंेदनशील गांवों पर अधिक ध्यान देते हुये प्रस्ताव बनाये जाय। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में 05 लाख से नीचे की धनराशि को कोई कार्य नही लिया जाय। बीएडीपी के तहत जो कार्य पूरे हो गये है उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे । बीएडीपी में जो कार्य योजना बनाइ्र जा रहीहै उसकी क्रा्रस चैकिंग की जाय। उन्होंने कहा कि बीएडीपी के तहत जो कार्य पूरे हो गये है जिला स्तर पर अीम गठित कर उन योजनाओं को चैक कराया जाय। 
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि बीएडीपी के तहत सांसद आदर्श ग्राम बग्धा 54 में एनजीओ के माध्यम शौचालय बनाये जाने है जिसमें 12 हजार रूप्या स्वच्छ ीाारत अभियान व 3 हजार रूप्या बीएडीपी से दिया जायेगा। इस पर मुख्य सचिव ने अपनी स्वीकृति प्रदान की । जिलाधिकारी ने बताया कि वीएडीपी के तहत पिछले वर्षो की धनराशि ब्याज मिलाकर 27 लाख की राशि बची है इस धनराशि को भी सीएस द्वारा आगामी वर्ष में खर्च करने की अनुमति दी गई । उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड कौषल विकास मिशन प्रारम्भ हो गया है । जिले में सभी प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन से कराने की अनुमति दी जाय। इस पर सीएस ने जिले में होने वाले प्रशिक्षध्ण कार्यक्रम इसी एजेन्सी से कराने की स्वीकृति प्रदान की। वीडियो कान्फ्रेन्स मे ंसीडीओ डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव,पीडी बालकृष्ण आदि उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper