उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन नियमवाली के अन्तर्गत जिला प्राधिकृत समिति की बैठक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रट ली गई
। जिलाधिकारही ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस नियमचवली के
तहत उद्यमियों के जो आवेदन आते हे उनहें समय पर निस्तारित करते हुये
उद्यमियों को भी इसी सूचना दी जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्राधिकृत समिति
की बैठक हर 15 दिन में आयोजित कराकर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान
त्वरित गति से किया जाय ताकि उद्यमियों को एकल खिडकी सुगमता अनुज्ञापन
निमयावली का फायदा मिल सकें। इस बैठक में पाया गया कि विद्युतभार स्वीकृति
हेतु विद्युत विभाग को 13 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें बाजपुर के 4
आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के
अध्किारियों को निेर्दष दिये कि शेष 08 रूद्रपुर व एक सितारगंज के
विद्युतभार स्वीकृत सम्बन्धी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होने
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदूषण से सम्बन्धित दो
आवदेन प्राप्त हुये है उनका निराकरण 15 दिन के अन्दर करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त निदेशक उद्योग बीआर आर्य,ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी
वुधानी समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us