काशीपुर।सरकारी विभागों की लापरवाही से कोई अछूता नहीं है। आम आदमी हो या
किसी पार्टी का कार्यकर्ता । इस बार मामला सरकारी अस्पताल का सामने आया
है। एक कांग्रेसी पार्षद की पत्नी का ओपरेशन सरकारी अस्पताल में किया
गया जिसमे बच्चे की मृत्यु हो चुकी है और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबर के अनुसार दिनांक 6 जनवरी 2016 को श्रीमती मोनिका , पत्नी सुनील पांडे, निवासी आवास विकास ,काशीपुर, को राजकीय अस्पताल एल डी भट्ट काशीपुर में भर्ती करवाया गया और सिजेरियन ओपरेशन से लड़का पैदा हुआ। उसके बाद बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया। पिता ने बच्चे को कृष्णा अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ बच्चे की मृत्यु होने की जानकारी मिली। और महिला की हालत बहुत गंभीर बताई गई।
इससे सरकारी अस्पताल की लापरवाही की पोल खुलती है जिसके कारण ये घटना हुई। प्रकरण को देखते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अब देखना ये है कि क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी और क्या कर्मठ कांग्रेसी पार्षद को अपनी ही कांग्रेस सरकार से इन्साफ मिलेगा ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us