उत्तराखंड। बजट सत्र शुरू होने वाला है और जीएसटी बिल जैसे अनेक बिल जो लोगो को बहुत फायदा पहुंचा सकते है पास होने जरुरी है। GST बिल से उत्तराखंड जैसे राज्यों के व्यापारियों को बहुत फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि यहाँ के छोटे व्यापारी बाहर से सामान लाकर बेचते है लेकिन कई प्राकार के टैक्स होने की वजह से बहुत समस्याएँ होती है। जो की जीएसटी बिल से दूर हो सकती है। अगर कोंग्रेस पार्टी जनता का भला चाहती है तो जनउपयोगी बिलों को बजट सत्र में पास करवाने में अड्चान ना डाले। उत्तराखंड में चुनाव आने वाले है आम जनता और व्यापारीयों की नजर सभी पार्टियों पर रहेगी जो बिलों को पास करवाने में सहयोग करेंगी। अब देखना होगा की जनता का भला किया जाता है या विरोध की राजनीति से जनता के करोडो रुपयों की बर्बादी।