जनपद में गिरता हुआ लिंगानुपात चिन्ता का विषय
 
रुद्रपुर 31 मार्च - चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में पीसीपीएनडीटी अधिनियम-1994 के मुख्य प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला स्थानीय होटल में सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा की गई। कार्यशाला में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी प्रदीप मेहर द्वारा गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रावधानों, अधिनियमों के उल्लंघन पर सजा, जनपद के लिंगानुपात, जनपद के पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय समिति के सदस्यों तथा उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 
 
     कार्यशाला में जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी/जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय समिति के सदस्यों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम-1994 के प्रावधानों की विस्तृत व सही जानकारी देने के मकसद इस कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं, क्योंकि पिछले तीन माह में तहसील स्तरीय समितियों द्वारा अवैध  अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर नकेल कसने हेतु जो छापेमारी अभियान चलाये गये उनमें कई खामियां देखने को मिली। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों को लिंग चयन प्रतिषेध नियमों की पूरी व सही जानकारी होनी चाहिए ताकि दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रोफेशनल विशेषज्ञों को बुलाकर इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जायेगीं।  उन्होंने कहा जनपद में गिरता हुआ लिंगानुपात चिन्ता का विषय हैं। हम सभी को इसे गम्भीरता से लेना होगा। कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद की तहसील जसपुर, काशीपुर एवं बाजपुर क्षेत्रों में कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाएं अधिक हो रही हैं। उन्होंने इन तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कन्या भ्रूण हत्या जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें तथा समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के स्वामियों व इन गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि लिंग चयन/कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित शिकायत के लिए जनपद में हेल्प लाईन नम्बर की सेवा शुरु की गई है। जनपद के किसी भी क्षेत्र में लिंग चयन/कन्या भू्रण हत्या जैसी घटना के संज्ञान में आने पर कोई भी व्यक्ति हेल्प लाईन नम्बर- 8126517008 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी साथ ही उसे नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों की शिकायतों के लिए शीघ्र ही काउन्टर मेल भी खोला जायेगा।
   कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी, अपर सीएमओ एचएस पांगती व एसएस दुग्ताल, जिला स्तरीय समिति पीसीपीएनडीटी की अध्यक्षा डाॅ0 अमिता उप्रेती, समुचित प्राधिकारी तहसील स्तरीय समिति पीसीपीएनडीटी/उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, तीरथपाल, पूरनसिंह राणा, एपी वाजपेयी, ऋचा सिंह, सीएमएस आरके पाण्डे, रेडक्राॅस के चेयरमेन संजीव शुक्ला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी अनिल शर्मा सहित जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper