रुद्रपुर 31 मार्च - वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जिला कोषागार कार्यालय में सम्पादित होने वाले
कार्याें का निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों में हस्ताक्षर किये। उन्होंने
मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव से कम्प्यूटर सेवाओं के संचालन,
बैंकिंग से सब्न्धित कार्यों एवं लम्बित पडे देयकों के बारे में जानकारी
ली। उन्होंने निर्देश दिये कि लम्बित देयकों का भुगतान आज ही अनिवार्य रुप
से कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने कोषागार के निरीक्षण के समय कोषागार
कार्यालय के जीर्णाेंद्धार हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी मुख्य
कोषाधिकारी को दिये।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us