रूद्रपुर 30 मार्च- मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन सभागार में जिला योेजना, राज्य योजना, केन्द्र पुरोनिधानित, बाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। सीडीओ ने बताया जनपद में वर्ष 2015-16 की जिला योजना हेतु 51.94 करोड रूपया अवमुक्त हुआ था जिसके सापेक्ष सभी धनराशि व्यय की जा चुकी है। उन्होने कहा 31 मार्च तक यदि किसी भी विभाग के जिला योजना मद में कोई भी धनराशि पाई गई, सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया राज्य योेजना के अन्तर्गत 28 मार्च तक 84 प्रतिशत, केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अन्तर्गत 98 प्रतिशत व बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत 100 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा राज्य योजना व केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अन्तर्गत अभी भी जो धनराशि व्यय की जानी है, उसे शीघ्र व्यय करे, शेष धनराशि को 31 मार्च तक समर्पित करे। उन्होने कहा जिन विभागाध्यक्षों को कोषागार से बिल आहरित करने मे परेशानी आ रही है वे स्वयं कोषाधिकारी से सम्पर्क कर बिलो का निस्तारण कराए। उन्होने कहा कोषागार से जो चैक दिये गये है, उनकी वैद्यता 31 मार्च तक है, अतः उन चैको के बैेक ड्राफ्ट बना लिये जाए। बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा जनपद फरवरी माह तक 17 श्रेणीयों में ए 02 श्रेणीयों मे बी व 01 श्रेणी में डी स्थान पर है। उन्होने बी श्रेणी के मदों को  प्रयास कर ए श्रेणी मे लाने के निर्देश दिये।
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ती वैश्य, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, डीडीओ आरसी तिवारी, पीडी बालकृष्ण, एपीडी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिह, डीएसटीओ ललित चन्द्र आर्य सहित जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper