काशीपुर 29 मार्च। आज द्रोणा सागर में विश्राम और स्नान करने आये शिव भक्त कावरियों ने द्रोणा सागर कमिटी के साथ साथ काशीपुर के नेताओं और धन्ना सेठों को खरी -खरी सुनाई। हरिद्वार से पीलीभीत कांवर लेकर जा रहे शिव भक्त द्रोणा सागर में स्नान आदि करने के उद्देश्य से रुके, लेकिन वहां पानी आदि की कोई व्यवस्था ना देखकर बहुत दुखी हुए, शौचालय की गन्दगी देखकर तो उन्हें और अधिक दुख हुआ। उन्होंने बताया की वो काशीपुर के लोगों की तारीफ सुनते है और शिव भक्तों का शहर मानकर द्रोणा सागर में कुछ देर रुकने आते हैं लेकिन आज ऐसी व्यवस्था देखकर उनको बहुत अचम्भा हुआ। उन्होंने कहा की इतने बड़े मंदिर में साफ़ सफाई और पानी की कमी होना बहुत बड़ी घटना है, काशीपुर के बड़े बड़े धन्ना सेठों और नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो अपने मंदिरों की भी रक्षा नहीं कर सकते, उन्होने कहा की ऐसी कमेटियों को डूब कर मर जाना चाहिए जो अपनी जिम्मेदारी ठीक से ना निभा पाए।
द्रोणा सागर घूमने आये लोगों का कहना है की वहां की मोटर पिछले 15 दिनों से खराब है और वहाँ दसवां आदि धार्मिक अनुष्ठान करने आने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। और कोई देखने वाला नहीं हैं। वर्तमान कमेटी को अपनी जिम्मेदारी ना निभाने के लिए भंग कर देना चाहिए।
पूरा वीडियो देखें -
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us