रूद्रपुर 29 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई व दीप्ति वैश्य तथा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह ने आज कलेक्ट्रेट, सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय, बन्दोबस्त, पूर्ति, शिक्षा, पेयजल, आबकारी, एआरटीओ, वाणिज्य कर व नगर निगम सहित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकत्तर अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का तीन दिन का वेतन रोका। 
    एडीएम आशीष भटगई व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने संयुक्त रुप से कलक्ट्रेट, सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय, बन्दोबस्त, पूर्ति, शिक्षा, पेयजल, आबकारी विभाग का क्रमवार औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित कार्यालयों की व्यवस्थाओं को देखा। विभिन्न विभागों में अधिकत्तर अधिकारियों/ कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने व कार्यालयों में फैली अव्यवस्थाओं को देख एडीएम भड़क उठे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें तथा अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वह्न करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री भटगई ने पाया कि कतिपय अधिकारी/ कर्मचारी समय पर कार्यालयों में पहुंच गये थे परन्तु उन्होंने उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। फील्ड वर्क पर जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी मूमेन्ट रजिस्टर में कार्यस्थल पर जाने की सूचना दर्ज नहीं की गई थी। विभिन्न कार्यालयों में लिपिकों द्वारा उपस्थिति पंजिकाएं भी मेन्टेन नहीं की गई थी। जिस पर एडीएम श्री भटगई ने कडी नाराजगी जाहिर की तथा निर्देश दिये कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति अवश्य दर्ज करें व फील्ड वर्क पर जाने वाले अधिकारी/ कर्मचारी कार्यस्थल पर जाने की सूचना मूमेन्ट रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कार्यालय लिपिकों को निर्देश दिये कि वे उपस्थिति पंजिकाओं में अवकाश तिथियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति की सूचना अवश्य दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान कलक्ट्रेट में 12 कर्मचारी अनुपस्थित थे जबकि 05 कर्मचारी समय पर पहुंच गये थे किन्तु उन्होंने उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। पूर्ति विभाग में जिला पूर्ति अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय में 02, बन्दोबस्त कार्यालय में 03, शिक्षा विभाग में 06, आबकारी में 01 कर्मचारी अनुपस्थित मिला, जबकि पेयजल विभाग में चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को छोडकर सभी अधिकारी, जेई व एई अनुपस्थित मिले। 
 
     उधर एडीएम दीप्ति वैश्य ने नगर निगम, एआरटीओ एवं वाणिज्य कर विभाग में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम में 09 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जबकि एआरटीओ व वाणिज्य कर विभाग में अधिकत्तर कर्मचारी अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। आगे भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेगें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper