रूद्रपुर 28 मार्च- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व गल्फार के प्रोजेक्ट मैनेजरों के साथ कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग के चैडीकरण के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने निर्देेश देते हुए कहा कि चैडीकरण के कार्यो में तेजी लाए। उन्होने कहा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाले कार्यो की योजना बनाकर प्रस्तुत करे ताकि योजना के अनुसार प्रत्येक सप्ताह कार्य कराया जा सके। उन्होने कहा आपसी विवाद के कारण जहां पर चैडीकरण के कार्य नही हो पा रहे है, वहां उपजिलाधिकारी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर बात कर मामले को सुलझाकर कार्य शीघ्र प्रारम्भ करे। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्य में जो अतिक्रमण हटाये जाने है, उनकी सूची भी प्रस्तुत की जाए, ताकि योजना बनाकर अतिक्रमण को हटाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्युत लाईन व पेयजन लाईनों की शिफ्टिग हेतु एनएचएआई व गल्फार द्वारा धनराशि उपलब्ध करा दी गई है, उन कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करे। जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई व गल्फार के अधिकारियों से अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा हुई। टाल प्लाजा व राधा स्वामी सत्संग के पास बने शिव मंदिर के पास से सडक निकालने हेतु प्लान प्रस्तुत किया।
 
बैठक में एनएचएआई के डीजीएम अनुज कुमार, गल्फार हैड कर्नल आरपी सिंह, विशेष भूमि अघ्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper