रूद्रपुर 28 मार्च - मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव
ने विकास भवन सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारियों से जनपद में संचालित
विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की तथा
आगामी वर्ष 2016-17 में विकास योजनाओं के सफल संचालन हेतु आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2015-16 में मनरेगा,
इन्दिरा आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विकास
योजनाओं के तहत खण्ड विकासवार जो लक्ष्य प्रदान किये गये हैं उन्हें 31
मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2011 की एसईसीसी जनगणना के आधार पर
सामान्य जाति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति के पात्र लोगों की
ग्रामवार सूची बनाकर 04 अप्रेल तक हर हाल में उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने
निर्देश दिये कि आगामी वर्ष 2016-17 में मनरेगा के तहत दी जाने वाली
मजदूरी के ससमय भुगतान को विशेष प्राथमिकता दी जाये। साथ ही शौचालय
निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि कार्याें को ससमय पूरा किया जाये
तथा इन कार्याें हेतु दी जाने वाली धनराशि का भुगतान भी पात्र लागों को
ससमय किया जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी
ने बताया कि वर्ष 2015-16 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विकास खण्डवार
प्रदान किये गये लक्ष्यों में से अधिकत्तर योजनाओं के लक्ष्य खण्ड विकास
अधिकारियों द्वारा पूरे कर लिये गये हैं।
बैठक में पीडी
बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, बीडीओ विमल कुमार,
तेजवाला आर्य,डीएन काण्डपाल,शंकर दत्त गजरोैला,मीना मैनाली,जगदीश चन्द्र
गुणवंत, हरीश चन्द जोशी आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us