रूद्रपुर 28 मार्च-गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रान्तीय
संगठन मंत्री /मीडिया प्रभारी राजबहादुर शर्मा ने बताया है कि संगठन का
प्रान्तीय अधिवेशन हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन के दौरान उधमसिंह
नगर के जे एस जेैन को प्रान्तीय अध्यक्ष,राजबहादुर शर्मा को प्रान्तीय संगठन
मंत्री तथा चन्द्र बल्लभ घिल्डियाल व प्रभाकार तिवारी को सदस्य चुना गया
है। संगठन की शेष कार्यकारिणाी में शेर सिंह धपोला को वरिष्ठ
उपाध्यक्ष,देवी प्रसाद काला,मुधुसूदन अग्रवाल,बची ंिसह रावत,पूरन सिंह जीना
को उपाध्यक्ष,त्रिलोचन शर्मा,राजबहाुदर शर्मा,जेपी शर्मा व उषा थपलियाल को
संगठन मंत्री,राम कुमार अग्रवाल महामंत्री जेएन यादव को मंत्री,महेन्द्र
कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा गोवर्धन दास गुप्ता को आडिटर चुना गया है।
उन्होंने बताया कि पेंशनर्स संगठन के पूर्व आईएएस अधिकारी बीसी चन्दोला
संरक्षक है। संगठन हेतु चुने गये पदाधिकारियों को नीलाम्बर जोशी,भरत लाल
शाह,डीएस गहलौत,ओपी सक्सेना महेश चन्द्र पंत आदि पेंशनर्स ने बधाई दी है ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us