दिनांक 27 मार्च, 2016 को मै0 आस्था बीज को0 प्रा0 लि0, काशीपुर के निदेशक श्री संदीप गोयल द्वारा चैम्बर हाऊस, काशीपुर के सभागार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर डाॅ0 ए0 के0 सिंह, उप महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  द्वारा किया गया। 


इस संगोष्ठी में कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे कृषि विविधीकरण, बागवानी फसल, सब्जी व पुष्प उत्पादन, कीट निराकरण, धान व गेहूं उत्पादन की नई तकनीक, पशुपालन प्रबन्धन, मूल्य संवर्धन, उद्यमिता तथा कौशल विकास जैसे विषयों पर पूसा संस्थान से आए विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान किया गया।

इस संगोष्ठी में डाॅ0 जे0पी0 शर्मा संयुक्त निदेशक आईएआरआई, डाॅ0 सुभाष चन्द्र, डाॅ0 अंचल दास, डाॅ0 नीलम पटेल, डाॅ0 हर्षवर्धन चैधरी, डाॅ0 प्रभात कुमार, डाॅ0 सी0 तिवारी, डाॅ0 शिव प्रसाद किमोठी ने अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए तथा विभिन्न जगहों से आए हुए किसानों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

गोष्ठी में श्री विनीत रावल, श्री गुरूमीत सिंह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री बलदेव सिंह, श्री गुरूनाम सिंह, श्री निशान सिंह, श्री सतनाम सिंह, श्री शमशेर सिंह, श्री त्रिलोक सिंह, श्री महिपाल सिंह, श्री मोहित कुमार, श्री गुरूचरन सिंह, श्री भगवन्त सिंह, श्री हाकिम सिंह, श्री अनूप कुमार, श्री संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper