रुद्रपुर 02 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिए जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायतों की बैठकों हेतु रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तैयार रोस्टर के अनुसार वर्ष 2016 के माह अप्रेल की 01 तारीख से वर्ष 2017 के माह मार्च की 31 तारीख के मध्य  विकास खण्ड रुद्रपुर में 15 अपे्रल, 29 जुलाई व 09 नवम्बर को क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड खटीमा में 30 अप्रेल, 09 अगस्त व 25 नवम्बर को, विकास खण्ड गदरपुर में 16 मई, 26 अगस्त व 07 दिसम्बर को, विकास खण्ड सितारगंज में 30 मई, 06 सितम्बर व 23 दिसम्बर को, विकास खण्ड बाजपुर में 15 जून, 22 सितम्बर व 11 जनवरी को, विकास खण्ड जसपुर में 29 जून, 04 अक्टूबर व 25 जनवरी को, विकास खण्ड काशीपुर में 13 जुलाई, 20 अक्टूबर व 23 फरवरी को क्षेत्र पंचायत बैठकों का आयोजन किया जायेगा। 
  जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे विभिन्न क्षेत्रों में अपने अधीनस्थों को भी वर्ष 2016-17 में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत बैठकों की सूचना दे दें तथा स्वयं भी अनिवार्य रुप से क्षेत्र पंचायत बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत की बैठकों हेतु निर्धारित तिथियों में अपनी विभागीय बैठकें आहूत न करें तथा भ्रमण कार्यक्रम भी रोस्टर से भिन्न रखें जायें। उन्होंने कहा है कि शासन से यह स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, शिक्षा, समाज कल्याण, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायत आदि विभागों के सक्षम अधिकारी निर्धारित की गई क्षेत्र पंचायत बैठकों में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करेगें। इसके अलावा उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का एजेण्डा यथासमय अपने स्तर से निर्गत करेगें। उन्होंने कहा है कि किसी भी पंचायत सदस्य के स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों का बैठक कक्ष में प्रवेश वर्जित है, इसलिए यह खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि यदि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा अपनी ओर से परिवार के किसी सदस्य अथवा अन्य को बैठक में भाग लेने हेतु भेजा जाता है तो उसे अधिकृत न किया जाये।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper