रूद्रपुर 02 मार्च- अल्प संख्यक विकास निधि योजना के अन्तर्गत जनपद को
धनराशि देने हेतु जिलाअधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा शासन स्तर पर प्रयास
किये जा रहे थे। जिलाधिकारी के प्रयासों से शासन ने अल्प संख्यक विकास निधि
योजना के तहत मूल्याकंन/अनुश्रवण समिति द्वारा संस्तुत प्रस्तावों की
प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति प्रदान की दी गई है जिसके अन्तर्गत जिले को 02
करोड 79 लाख 82 हजार रूपये प्राप्त हुये है। जिलाधिकारी ने अल्प संख्यक
अधिकारी यशवंत सिंह को निर्देश देते हुये कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि से
मदरसों,शिक्षण संस्थाओं में छात्र छात्राओं हेतु पृृथक शोैचालयों का
निर्माण तथा स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ प्यूरीफायर स्थापित किये जाय तथा अवशेष
धनराशि से फर्नीचर,पुस्तकों और जनरेटर पर व्यय की जाय। उन्होंने कहा कि
अध्यापकों को स्वीकृत मानदेय सम्बन्धित मदरसा प्रबन्धन की संस्तुति पर
सम्बन्धित अध्यापक के बैंक खाते के में हस्तान्तरित की जाय। जिलाधिकारी ने
कहा कि उपकरण आदि सामग्री क्रय करने में उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली
के नियमों को ध्यान में रखा जाय। निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में राज्य
सरकार की निर्माण कार्यदाई संस्थाओं पर लागू मानकों/दरों के मुताविक कार्य
कराया जाय। शोैचालय निर्माण के समबन्ध में पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ
शौचालय योजना के अन्तर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी
ने कहा कि स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण के पश्चात धनराशि सम्बन्धित संस्था को
उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि धनराशि का व्यय मितव्ययिता को दृष्टिगत
रखते हुये नियमानुसार अनुमन्यता के आधार पर किया जाय तथा स्वीकृत धनराशि का
व्यय अन्य मदों में कदापि न किया जाय।
जिलाधिकारी
ने बताया कि मदरसों में शोैचालय निर्माण,पेयजल,फर्नीचर तथा इदगाइ परिसरों
में टाइल्स बिछाने के कार्य हेतु एवं मुख्य मंत्री की घोषणाओं के क्रम में
ग्राम सिरोलीकला में गुलशन ए मुस्तफा एजुकेशन सोसाइटी को दो कम्प्यूटर
उपलब्ध कराने हेतु व नई बस्ती खेडा नं0 5 में स्थित मदरसे के लिये कच्चे
निर्माण व कम्प्यूटर क्रय हेतु 01 करोड 94 लाख एवं मदरसों के अध्यापकों के
मानदेय के लिये 85 लाख 82 हजार रूपया स्वीकृत किया गया है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us