रुद्रपुर 14 मार्च - जनपद में निवासरत राज्य आन्दोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की तथा चिह्नीकरण की प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य आन्दोलनकरियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला-हवाली न बरती जाये। उन्होंने एसडीएम बाजपुर तीरथपाल के बैठक में उपस्थित न होने पर कडी नाराजगी जाहिर की तथा अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई  को उनका स्पस्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
 
     जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राज्य आन्दोलनकारियों का चिह्नीकरण सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार किया जाये। राज्य आन्दोलनकारी के दावे हेतु जिलेभर से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें से वे ही आवेदन स्वीकृत किये जायें जो सरकार द्वारा जारी जीओ में दिये गये सभी मानकों को पूरा करते हों। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आवश्यक बिन्दुओं की  जांच से सम्बन्धित पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर तीन दिन के भीतर जांच आख्या मांगी जाये ताकि जिला स्तरीय समिति द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों का चयन सम्बन्धी निर्णय शीघ्र लिया जा सके। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई, उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, अनिल शुक्ला, एचएस मर्तोंलिया, पूरन सिंह राणा एवं ऋचा सिंह, तहसीलदार रमेश चन्द गौतम आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper