रुद्रपुर 15 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा शुरु किये गये
कार्यक्रम ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ के सुखद परिणाम परिलक्षित होने लगे हैं।
पिछले माह की तुलना में अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों के वजन में 500 ग्राम तक
की वृद्धि हुई है। अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों के वजन में वृद्धि देख
माताओं के चेहरे पर खुशी झलकी। बच्चों की माताओं ने ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ के
तहत दिये जाने वाले सहयोग पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी
ने आज रम्पुरा स्थित चैरासी घण्टा मन्दिर पहुंचकर ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ के
तहत गोद लिये हुए अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने
रुद्रपुर शहर के रम्पुरा क्षेत्र के वार्ड न0-07 एवं वार्ड न0-08 के महक,
गुंजन, महेश, शालिनी एवं राजरानी नाम के 05 अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया
है। बच्चों के शारीरिक विकास की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी ने उनका
वजन तुलवाया। वजन परीक्षण के दौरान पिछले माह की तुलना में बच्चों के वजन
में 500 ग्राम तक की वृद्धि पायी गई। उन्होंने बच्चों को पोषक आहार किट भी
वितरित किये तथा बच्चों की माताओं से कहा कि बच्चों को दिया जाने वाला पोषक
आहार बच्चों की पाचन शक्ति के अनुसार उचित मात्रा में दिया जाये ताकि
बच्चें उसे ठीक से पचा सकें। उन्होंने कहा कि पोषक आहार किट में प्रतिदिन
दी जाने वाली खाद्य सामग्री की सही मात्रा की जानकारी दी गई है जो माताएं
साक्षर नहीं हैं वे आंगनबाडी कार्यकत्रियों से जानकारी लेने के बाद ही
बच्चों की पाचन शक्ति के अनुसार उचित मात्रा में खाद्य सामग्री दें।
इस अवसर पर सुपरवाईजर कुमारी बबली हुसैन ने ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, आंगनबाडी सुपरवाईजर
अमरजीत गहतौडी, लीला परिहार एवं बबली हुसैन, आंगनबाडी कार्यकत्री शकुन्तला,
जावित्री, सीता, नीलम एवं अनीता आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us